जौनपुर शीराज़ ए हिन्द के नाम से जौनपुर से दिल्ली,मुंबई तक ट्रेन चलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Nov 09, 2022
245

जौनपुर : रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड भारत सरकार के यात्री सेवा समिति (पी एस.सी) के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने भंडारी स्टेशन व सिटी स्टेशन का निरीक्षण करने के लिये आज जौनपुर पहुंचे इसी क्रम में आरिफ़ खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक एवं ZRUCC के पूर्व सदस्य सैयद शाकिर रज़ा ने संयुक्त रूप से जौनपुर रेलवे से सम्बंधित मुख्य मांगों के लेकर चेयरमैन को एक माँग पत्र सौंपा है

जौनपुर में प्रथम आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं महोदय जनपद जौनपुर गोमती नदी के तट पर बसा हुआ है और शरक़ी बादशाहों के 85 वर्ष के शासनकाल में यह जनपद कला साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विश्व विख्यात रहा है जिसकी वजह से इस ऐतिहासिक जनपद जौनपुर को शिराज़ हिन्द के नाम से भी जाना जाता रहा है शीराज़ ए हिन्द के नाम से प्रसिद्ध जिले में शाही किला शाही पुल शाही ईदगाह अटाला मस्जिद बड़ी मस्जिद लाल दरवाजा सदर इमामबाड़ा मां शीतला धाम त्रिलोचन महादेव मंदिर आदि ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में इस जनपद को पयर्टन स्थल भी घोषित किया गया था माननीय अध्यक्ष जनपद जौनपुर की रेल यात्रियों के कुछ प्रमुख मांगें हैं जिनको मैं आपके सामने रखना चाहता हुँ।

01- माननीय अध्यक्ष जी इस जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों का दर्द यह है कि ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल होने के बावजूद आजादी के बाद से रेल मंत्रालय द्वारा इस जनपद की उपेक्षा होती रही है जिसकी वजह से पिछले 70 साल से जनपद के सम्मानित नागरिकों की प्रमुख मांग को नामंजूर किया गया और आजादी के बाद से आज तक इस ऐतिहासिक जनपद जौनपुर से आज तक कोई भी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन इस जनपद से दिल्ली और मुंबई के लिए बनकर शुरू नहीं हो पाई जबकि पड़ोसी जनपद फैजाबाद सुल्तानपुर और आजमगढ़ और प्रतापगढ़ से एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलती है अतः इस ऐतिहासिक जनपद जौनपुर के सम्मानित नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर से दिल्ली के लिए वाया अलीगढ़ एवं जौनपुर से मुंबई के लिए जल्द से जल्द चलाया जाए और उस ट्रेन का नाम ऐतिहासिक जनपद जौनपुर के प्रसिद्ध नाम पर शीराज़ ए हिंद एक्सप्रेस रखा जाये।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?