To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुम्बई :मा .श्रीमती कृष्णा वेणी विनोद रेड्डी, भाजपा नगरसेविका, वार्ड क्र.१७४ से खबरे आज भी न्यूज़ के संवदाता ने बात चीत का पूरा ब्योरा
सवाल :आप राजनीति में कब से जुडे है? आपने भाजपा पार्टी ही क्यों चुनी?आप किस बात से प्रेरीत होकर भाजपा में आए?
जबाब: मैं पहले सामाजिक कार्यकर्ता थी. समाज से जुड़े जरुरतमंद लोगों को सहायता करने में मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं मुंबई में २७ साल से रह रही हूं. मेरी शादी भी मुंबई में ही हुई. मैं १२वीं पास हुं। नगरसेवक बनने से पहले मैं एक दो मिडिया में ऑपरेटर का काम कर चुकी हूं. २०१५ में मैं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी उस समय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की लहर चल रही थी. मैं श्री नरेंद्र मोदीजी के मनोविचार से प्रभावित थी. इसी तरह मैं एक सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित थी तभी हमारे सहयोगी ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता को बताया की आप समाजसेवा से जुड़े है और कई समाजिक कार्य कर चुके है. तभी मुझे पार्टी ने ऑफर दिया था आप भाजपा में शामिल हो जाए. इस तरह मैं भाजपा में शामिल हुई. मुझे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाया फिर जनरल सेक्रेटरी उसके बाद जिला अध्यक्ष बनी. अब मैं भारतीय जनता पार्टी एवं अपने वार्ड १७४ की नगरसेविका हूं यहां के लोगों ने हमें चुनाव जिताने के लिए बहुत सहायता की. भाजपा ने मेरी कार्यकुशलता को देखकर नगरसेवक बनाया ।
सवाल :आपको १ साल हो गया नगरसेविका बनकर आपने अपने वार्ड में अपने फंड से क्या क्या काम किया?
जबाब :मैंने अपने फंड को पुरी तरह से खर्च किया है. यहां गटर नाले व शौचालय बनाए. कुछ रिपेएर किया. विजय नगर से लेकर भांडी नाका तक काम का सेक्शन किया है. और कुछ काम चालु भी कीए है. यहां जगह नहीं होने से मैंने एमएमआरडीए की जगह में स्कुल, मार्केट हॉस्पिटल एवं ब्रिज के लिए अप्लाई किया है. यहां शमशान भुमी व कब्रिस्तान नहीं है इसके लिए भी मैं अपने पार्टी एवं मनपा से जगह देने मांग की है।यहां १० सालों से कुछ काम नहीं हुआ था. अभी मैंने ये सब काम शुरु करवाया हू।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers