सड़क दुर्घटना में छात्रावास के प्रबंधक की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2022
225

By : मो0 हारून

जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर गांव के निवासी  छात्रावास के प्रबंधक मंगलवार की रात में लौटते वक्त गौराबादशाहपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार जासोपुर के निवासी अखिलेश चंद्र उपाध्याय के पुत्र 34 वर्षीय दीपक उपाध्याय अपने एक साथी सतीश कुमार के साथ गौराबादशाहपुर क्षेत्र के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  गये थे। लौटते वक्त जैसे ही वह चोरसंड के पास पहुंचे थे ।वहां सड़क पर बेतरतीब ढंग से रखी गई गिट्टी में बाइक स्लिप कर गई और जिससे बाइक असंतुलित होकर हुआ सड़क पर रखी गिट्टी उसमें टकरा गए। उन्हें गंभीर चोटें आई और सतीश भी  घायल हुआ। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।जहां हालत नाजुक देखते हुए। वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी बीएचयू के डॉक्टरों ने उन्हें देखते हुए मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?