डेंगू बुखार के चलते अध्यापिका की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2022
211

By : मो0 हारून

जौनपुर : केराकत क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक और मरीज कविता यादव की बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान बीते भोर में मौत हो गई। 35 वर्षीया कविता यादव केराकत के अमिहित इंटर कॉलेज में अध्यापिका थीं। कटहरी गांव की रहने वाली कविता को बुखार आने पर वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। बुधवार की भोर में उनका निधन हो गया। उनके भाई केराकत बार के अधिवक्ता प्रियदर्शी यादव ने बताया कि उनके लीवर में घाव हो गया था और सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। अधिवक्ता के बहन के निधन पर केराकत बार एसोसिएशन के साथी अधिवक्ताओं ने शोक सभा की और न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उधर मृतका का कालेज भी शोक सभा के बाद बंद कर दिया गया। साथी अध्यापकों ने मृतका के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कविता के पिता धर्मजीत यादव केराकत तहसील में संग्रह अमीन हैं। उसके एक लड़का और दो लड़कियां हैं। बड़ा लड़का 9वीं कक्षा में पढ़ता है। केराकत में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?