नेशनल बॉक्सिंग के लिए समृद्धि का चयन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2022
162

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : बॉक्सिंग खिलाड़ी समृद्धि सिंह का चयन 1 से 5 नवंबर तक ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में  चलने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग  प्रतियोगिता के लिए 35 से 36 भार-वर्ग में हुआ है। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तथा नंद बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि समृद्धि के पिता स्वर्गीय शिवेश सिंह भी स्वयं एक  बॉक्सिंग खिलाड़ी थे जिनके  सपनों को पूरा करने में समृद्धि के  माता अमृता सिंह सहयोग कर रही है। जुलाई माह मुग़लसराय के वी विद्यालय में जिलास्तरीय सेलेक्शन के बाद अगस्त माह में रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप गोरखपुर में गोल्ड मैडल जितने के बाद ग्वालियर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता केलिए चयन होना नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के साथ जनपद केलिए खुशी की बात है। चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीता अग्रहरी,प्रताप चौबे,स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव,नित्यानंद प्रधान व एकेडमी के साथी खिलाड़ियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?