मोटरसाईकिल सवार भतीजा को ट्रक ने रौंदा मौके पर ही दर्दनाक मौत, व चाचा बुरी तरह घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 25, 2022
141


By : शाकिर अंसारी 

चदौली :  थाना अलीनगर  क्षेत्र से  जलालपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। और रोड पर बैठकर जमकर हंगामा करने लगे। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम व सीओ अनिरुद्ध सिंह भी पहुंच गए ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने में जूट गए, सीओ अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीणों को सूज बूझ के साथ समझाया और सरकारी सहायता दिलाने का वादा करवाया  सीओ की बात सुनकर ग्रामीण शांत हुए शव को पुलिस के हवाले कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 

अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी मनोज कुमार 22 वर्ष अपने चाचा महंगी राम 45 वर्ष के साथ मटकुट्टा बाजार दीया लेने गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही जलालपुर गांव के समीप पहुंचा की पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे मनोज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। व चाचा महंगी 45 वर्ष घायल हो गए। ट्रक चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए ट्रक सहित भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ कर थाने आया गया। इस  घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए अलीनगर सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?