भवरही गांव के लोग पानी में ही अपना जीवन व्यतीत करने को विवश

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 18, 2022
173


By : अफरीदी इदरीसी 

गोरखपुर : भवरही जनपद गोरखपुर के ग्राम पंचायत विशुनपुर मटियरा का ऐसा टोला है जहां हर वर्ष बाढ़ आती है ऐसा हम नही कह रहे हैं । यहां के नागरिको का कहना है 

आप स्क्रीन पर तस्वीरो के माध्यम से देख सकते हैं कि गांव पानी से डूबा है फसलें भी जलमग्न है गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पानी से लबालब है बच्चो की शिक्षा व्यवस्था ठप है और जीवन यापन करने में भी असुविधाएं है गांव के लोगो के लिए नाव ही सहारा बन रही है गांव से बाहर आने जाने के लिए लोगो को पानी से होकर गुजरना पड़ता है कुल मिलाकर यह स्पष्ट शब्दो में कहा जा सकता है कि गोर्रा नदी के किनारे स्थित इस भवरही गांव के लोग पानी में ही अपना जीवन व्यतीत करने को विवश रहते है ।

यहां के लोग बताते हैं कि इस वर्ष तो अभी राहत है इससे भी बड़ी तबाही का सामना हम लोगों को करना पड़ता है हालांकि इस बार लोगों को उम्मीद थी की तबाही नहीं बचेगी फसलें बर्बाद नहीं होंगी क्योंकि बाढ़ तो अगस्त व सितंबर माह में ही अक्सर आती है इस वर्ष अगस्त व सितंबर में ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं थी हालांकि अक्टूबर माह में बाढ़ ने इस गांव के लोगों के उम्मीदो पर पानी फेर दिया फसलें बर्बाद हो गई पठन-पाठन की व्यवस्था ठप हो गई और जीवन यापन करने में परेशानियों के सामना करने का समय भी आ गया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?