To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जनपद मे आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा ,डाला छठ, एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थित में एक आवश्यक बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत, अग्नि शमन, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, जल निगम (ग्रामीण), रेलवे, देवकली पंप कैनाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यातायात, पुलिस एंव अन्य सम्बन्धित विभागो के उपस्थित अधिकारियों को बिन्दुवार उनके कार्याे एवं दायित्वो का बोध कराया गया। उन्होने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थलो पर त्यौहारों के दृष्टिगत बाजारों का आयोजन होगा तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित रहेंगी इसके दृष्टिगत विभागों द्वारा अपनी - अपनी तैयारीयां पूर्ण कर ली जाय।
उन्होने लोक निर्माण विभाग को जनपद में खराब एवं जर्जर सड़को , रोड़ किनारे पटरियो को एक अभियान चलाकर 04 दिनो के भीतर गढ़ढा मुक्त कराने का निर्देश दिया इसके अतिरिक्त नगर पालिका एंव नगर पंचायत भी अपने से सम्बन्धित सड़को को सही कराते हुए चलने योग्य बनायेगे। उन्होने ए आर टी ओ और पुलिस विभाग को सप्ताह में दो दिनो का एक अभियान चलाकर सड़को पर लगाये गये अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अवैध तरीके से संचालित बस एंव टैक्सी स्टैण्डो पर नजर बनाये रखेगे यदि इस तरह की गतिविधियां प्रकाश में आती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही करेेेगे जिससे जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे आवागमन बाधित न हो। उन्होने सड़को पर बिना वजह बनाये गये ब्रेकर को हटवाने का निर्देश दिया । उन्होने निर्देश दिया कि त्योहारो के मद्देनजर लगने वाले पटाखे की दुकानो को आबादी से दूर खुले स्थलो पर ही लगाया जाये इसके लिए पूर्व मंे स्थलीय सत्यापन कर लिया जाये आबादी के अन्दर कोई भी पटाखे की दुकान लगायी जाती है तो उसके लाईसेंस को निलंबित कर दिया जाये तथा पटाखे की दुकानो पर सुरक्षा के दृष्टिगत बालू, फायर निरोधक सिलेण्डर, मिट्टी अवश्य रखा जाये। बिना लाईसेस कोई भी पटाखे की दुकान नही लगायी जायेगी। उन्होने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़िया जनपद में भ्रमणशील रहेगीं यदि कही भी किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो तत्काल मौके पर पहुचेगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में एम्बुलेंस सेवा दुरूस्त रखते हुए बर्न वार्ड को सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उन्होने चिकित्सको की ड्यूटी रोस्टर वाईज लगाते हुए सभी चिकित्सको एंव स्वास्थ्य कर्मचारियो की छुट्टी 08 नवम्बर, 2022 तक निरस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को त्योहार के दृष्टिगत जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानो पर चेंकिग अभियान चलाते हुए मिठाईया, खोवा, एवं मसालो का सैम्पल लेकर जांच का निर्देश दिया तथा मिलावटखोरों पर कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि त्यौहार के दृष्टिगत स्वच्छता को लेकर गांवो एवं शहरी क्षेत्रो मे जिला पंचायत राज अधिकारी एंव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एंव नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रो मे साफ-सफाई ,सेनेटाईजेशन, फॉगिंग, चूना छिड़काव एंव लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्तिच करायेगे तथा छठ पूजा के दौरान समस्त ई0ओ0 गंगा किराने घाटो पर बैरिकेंटिग, लाईटिंग, चेंजिग रूम, नाव एवं गोताखोर ,की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा लंेगे। अधीशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जनपद में विद्युत सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था रहे, तथा खराब ट्रास्फार्मरो को प्रत्येक दशा में 48 घण्टो मे बदला जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, एस पी आर ए अभिषेक भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हर गोविन्द, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज आनन्द मिश्रा , समस्त क्षेत्राधिकारी, एंव सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers