जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 07, 2022
229

By : मो0 हारून 

जौनपर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में ईद ए मिलाद/बारावफात व अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पदाधिकारियों, समाज सेवियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान विद्युत आपूर्ति बनी रहे। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि कहीं भी गड्ढा हो तो उसे तत्काल भरवा दें। शाहीपुल की रंगाई पुताई कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़ा जाए। सुकर पालकों को भी नोटिस दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि एंबुलेंस उपलब्ध रहे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, आवश्यक तैयारियां कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए त्यौहार मनाया जाए। बैठक में जितने सुझाव दिए गए हैं उनका शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ० संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?