मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महीलाओं को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 07, 2022
159


गाज़ीपुर : सिटी रेलवे स्टेशन पर  रेलवे सुरक्षा बल सीआइबी वाराणसी व राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में  तीन चेन स्केचिंग बुर्काधारी  महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यात्री का मंगलसूत्र चोरी करने वाली मऊ जनपद की तीन महीलाओं को गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार महिला सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए बुर्का का सहारा लेती है। पुलिस ने तीनों को वाराणसी न्यायालय में पेश किया। जिन्हें जेल भेज दिया गया।

ये महिलाएं ट्रेनों में चेन स्केचिंग के घटाओं को लगातार अंजाम दे रही थी, मऊ चिरैयाकोट की मनीषा, पुल्लू और आजमगढ़ जहानगंज की रहने वाली सीमा को गिरफ्तार किया है। तीनो महिलाये काफी दिनों से मऊ रूट पर चलती ट्रेनों से महिलाओं से मंगलसूत्र खींच लिया करती थी।

मऊ रूट पर पुलिस के सक्रियता के चले गाज़ीपुर रूट पर घटनाओं को अंजाम देना शुरु कर दिया। गुरुवार को जंगीपुर निवासी बसंत कुशवाहा ने आरपीएफ को एफआईआर दर्ज कराई की उन की माँ हरिहारनाथ एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए रवाना हुई तो ट्रेन के खिड़की से बुरकाधारी महिलाओं ने उन का मंगलसूत्र चुरा लिया। इस आधार पर शुक्रवार की दोपहर रेलवे पुलिस ने प्लेट फॉर्म नम्बर 1 से तीन बुरकाधारी महिलाओं को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगी , पुलिस ने तीनो को दौड़ा कर गिरफ्तार  लिया।पुलिस ने तीनों को वाराणसी न्यायालय में पेश किया। जिन्हें जेल भेज दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?