ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 युवको की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 07, 2022
197


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : नेशनल हाइवे 2 पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार 03 युवकों को में दो की मौत हो गई है। वहीं तिसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के हाथी बाजार के निवासी 22 वर्षीय सतीश,22 वर्षीय रोहित तथा वाराणसी के रोहनिया निवासी 22 वर्षीय राज केशरी वाराणसी से अलीनगर थाना के गोधना मोड़ के पास नेशनल हाइवे दो पर स्थित एक निजी कंपनी में फायर फाइटर का काम करते है। इसी सिलसिले में वाराणसी से तीनों युवक कंपनी के लिए निकले थे । अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली गावँ के समीप NH-2 पर एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया । जहां पर चिकित्सकों ने राजेश केसरी तथा रोहित को मृत घोषित कर दिया । वही गम्भीर रूप से घायल सतीश को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?