स्व० हाजी शाहजहाँ खाँ मार्ग का उद्घाटन हुआ संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2022
168


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : नगरपालिका परिषद के वार्ड नं 15 हनुमानपुर के मुस्लिम महाल में नगरपालिका द्वारा स्वीकृत धनराशि 496211 रू० से जीगजैग इण्टरलाकिंग द्वारा नव निर्मित व स्व हाजी शाहजहाँ खाँ मार्ग का विधिवत उद्घाटन सेवा निवृत्त बैंक मैनेंजर हाजी इसरार खाँ  के द्वारा फीता काटकर  उद्घाटन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी वार्डवासी सामिल रहे। इस संबंध में क्षेत्रीय वार्ड 15 के सभासद नायाब अहमद रिंकू ने बताया की स्व० हाजी शाहजहाँ खाँ सेवा निवृत्त रेलवे विभाग के अधिकारी के पद पर सेवा के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करते थे। जिनका कोरोना काल के समय निधन हो जाने के उपरान्त उनके आवास से प्रारम्भ होने वाले इस मार्ग का नामकरण उनके नाम से कर हम उन्हें श्रंद्धाजली अर्पित करते हैं। ऐसे व्यक्ति जो समाज के लिए एक प्रेरणा हैं उनके नाम से मार्ग निर्माण कर हम लोग अपने आपको गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं यह मार्ग जहाँ समाप्त हो रहा है उसके आगे का मार्ग निर्माण प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद नायाब अहमद रिंकू. मो०कयामुद्दीन, शादाब खाँ, मो० मुख्तार आलम, क्यूम अली,भुझे,इंजी,अख्तर अली अंसारी,शेख आलमगीर, मुरारी कुमार रावत, राजू सेठ, फारूख अंसारी, असलम राईन, अनीस राईन,खालिक, बरकत अली, अनिल कुमार रावत, नोमान, सहित बड़ी तादाद में नगर वासी उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?