कोर्ट के आदेश पर कोतवाल शाहगंज व अन्य के खिलाफ चोरी, एक्सटॉर्शन व अन्य धाराओं में दर्ज हुई प्राथमिकी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 16, 2018
337

खड़े ट्रकों के चालान प्रकरण की अग्रिम विवेचना कराने का एसपी को आदेश

हाईकोर्ट के सीबीसीआईडी से विवेचना आदेश के बावजूद पुलिस ने की विवेचना,कोतवाल व अन्य को दिया क्लीन चिट

कोर्ट ने पुलिस विवेचना पर उठाये सवाल,सीसीटीवी फूटेज में पुलिस की मौजूदगी की जांच बिना आतुरता में लगाया फाईनल रिपोर्ट

जौनपुर-
शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़ी ट्रकों का गोवध में चालान पुलिस के गले की फांस बन गई है।सीजेएम ने पुलिस अधीक्षक को अग्रिम विवेचना कराने का आदेश दिया।हाईकोर्ट द्वारा सीबीसीआईडी से विवेचना के आदेश से एस पी को अवगत कराने के बावजूद विवेचक ने कोतवाल शाहगंज व अन्य पुलिस कर्मियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दिया।कोर्ट ने विवेचक केके मिश्र की विवेचना पर सवाल उठाया।कहा कि सीओ की जांच आख्या के विपरीत एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच किए बगैर आतुरता में विवेचना की गई।कोर्ट के आदेश पर पूर्व में सीओ ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज में पेट्रोल पम्प से पुलिस द्वारा खड़े ट्रक ले जाने की बात कहते हुए रिपोर्ट दी।

वादी की धारा 156(3) की दरखास्त पर सीजेएम के आदेश पर कोतवाल शाहगंज समेत छः आरोपियों के खिलाफ चोरी, एक्सटार्सन, मिथ्या साक्ष्य गढ़ने व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई।सीओ ने विवेचना शहर कोतवाल को सौंपी।वादी ने हाईकोर्ट रिट दायर किया कि स्वयं कोतवाल  मुलजिम है इसलिए विवेचना में हस्तक्षेप कर मुकदमे में लीपापोती करा सकते हैं।जांच अन्य एजेंसी को सौंपी जाय। हाईकोर्ट ने 29 मई 2018 को सीबीसीआईडी से विवेचना का आदेश एसपी को दिया।1जून को एसपी को वादी ने आदेश से अवगत कराया। 3 जून को विवेचक ने 32 पेज का पर्चा काटकर  आरोपी पुलिस कर्मियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दिया। वादी के अधिवक्ता प्रवीण सिंह ने कोर्ट में प्रोटेस्ट पीटिशन दाखिल कर बहस किया।कोर्ट ने आदेश दिया कि विवेचक ने सीओ की जांच आख्या के विपरीत निष्कर्ष दिया।सम्यक रूप से विवेचना संपादित नहीं किया।सीसीटीवी फुटेज की सत्यता की जांच भी नहीं किया।आतुरता दिखाते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दिया।

जमीरुद्दीन निवासी सबरहद,शाहगंज ने सीजेएम कोर्ट में धारा 156(3) के तहत दरख्वास्त दिया था कि उसके पास दो ट्रक है। ट्रक के व्यापार में घाटा होने के कारण व ट्रकों को बेचने के उद्देश्य से राजेश गौतम के पेट्रोल पंप 2 फरवरी 2018 को ग्राहकों को देखने के लिए खड़ा कर दिया। 25 फरवरी 2018 को 2:00 बजे दिन कोतवाल शाहगंज हमराहियों के साथ वहां पहुंचे और जबरन उसके खाली खड़े दोनों ट्रक ले गए और थाने के पास खड़ा कर दिया। पूछताछ करने पर ट्रको को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की गई। असमर्थता जताने पर उसी दिन शाम को 5:00 बजे की घटना दिखाते हुए गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम में चालान कर दिया।खाली ट्रक वहां से पुलिसवालों द्वारा ले जाते समय गवाहों एवं पेट्रोल पंप कर्मियों ने देखा एवं पुलिस की कारस्तानी सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई।जो वादी ने दाखिल किया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?