हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे मरकज़ी सीरत कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2022
286

By : मो0 हारून 

जौनपुर : आज दिनांक 19-09-2022 को मरकज़ी सीरत कमेटी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे जिलाधिकारी मनीष वर्मा को मांगो से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियो  को दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा की हमारा यह जुलुस परम्परागत तरीके से शाही ईदगाह से निकलता है उसी तरह इस साल भी अपनी परंपरा अनुसार निकलेगा। पूर्व अध्यक्ष हाजी अब्दुल अहद मुन्ने और अरशद कुरैशी ने सयुंक्त रूप से कहा की प्रशासन के सहयोग से इस ऐतिहासिक जुलुस को कामयाब जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब को ज़िंदा रखेंगे। जनरल सेक्रेटरी अशफ़ाक़ मंसूरी, नेयाज ताहिर शेखू,फ़िरोज़ अहमद पप्पू, शकील मंसूरी ने कहा की इस बार चंद्र दर्शन के अनुसार जुलुस 8 या 9 अक्टूबर को पड़ेगा। ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से एजाज़ अहमद, हाजी अजमत खान, ताहिर शेख,अनस रज़ा एडवोकेट, सैफ अहमद,साकिब अहमद, खजाँची मोहम्मद आसिम,मुख़्तार मंसूरी अंजुमन हैदरिया आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?