डीआरएम को सौंपा फतेहपुर अटवा क्रॉसिंग खुलवाने के लिए पत्रक

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 17, 2022
210

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : फतेहपुर अटवा के निवासी जब डीआरएम उनके हाल्ट पर पहुंचे तो हजारों की संख्या में लोग उन्हें घेर लिया और बताने लगे यहां से 500 मीटर पूर्व चौधरी बस्ती स्थित है जिसकी आगमन की मात्र एक साधन था जो रेलवे के दोहरीकरण के समय पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिससे जीविका में अत्यंत कठिन शीलता प्रकट हो रही है दूसरी ओर बेसों नदी का तांडव से वह पूरी तरह प्रभावित होते हैं कई दुर्घटनाएं हो चुकी है यह सब बताते हुए ग्रामीण वालों ने निवेदन किया कि बरसों से चली रास्ता को सुचारु रुप से चालू किया जाए वह एक ही रास्ता कर्बला और कब्रिस्तान को जोड़ता है जिसका मात्र एक रास्ता है डीआरएम सभी बातों को सुनते हुए काहे की जल्दी निरीक्षण कर इसका उचित प्रबंध कराया जाएगा जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल दिखने लगा इस मौके पर राजाराम यादव, जमील खान ,मन्नू यादव ,मनोज यादव, बदर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?