17 सफर को निकाला 72 ताबूत व अलम का जुलूस हजारों लोग रहे शामिल

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2022
186

By :  मो0 हारून 

जौनपुर : नगर में 17 सफर का कदीम जुलूस गुरुवार को निकाला गया।इमामबाड़ा मीर घर में दोपहर में मजलिस हुई जिसमें मर्सिया मोहम्मद अब्बास जरी,व शाहिद ने पढ़ा जिसके बाद अलम 72 ताबूतों, दुलदुल का जुलूस निकाला गया। सभी का तआरुफ़ ज़ाकिर ए अहलेबैत कैंसर नवाब ने कराया जुलूस अकबर के इमामबाड़ा तक गया और पुनः इमामबाड़ा मीरघर में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान हज़ारों अजादार मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?