जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन लगाया मधुमेह जांच शिविर.....

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 10, 2022
337

By : मो0 हारून 

जौनपुर : शनिवार दिन 10 सितंबर को जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्‍यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में *रस्तोगी हॉस्पिटल* में लगाया गया डायबिटीज एवम हेल्थ चेकअप कैंप और गया | जेसीआई सप्ताह के दूसरे दिन डॉ. विकास रस्तोगी की निगरानी में रस्तोगी अस्पताल में सबह से कैंप का शुभारम्भ किया गया है। कैंप का शुभारम्भ जेसीआई वीक की चेयरपर्सन जेसी सोनी जयवाल ने अपना मधुमेह की जांच कर के किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने कहा की "यह निशुल्क कैंप लोगो की सहायता के लिए लगाया गया है। आज के दिन कोई भी यहां आके कैंप का लाभ ले सकता है। यदि हम सब स्वस्थ रहेंगे तो राष्टृ का विकास कर पाएंगें।"

उक्त अवसर पर संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी मेघना रस्तोगी वह अन्य सदस्यों में जेसी ममता केसरवानी, जेसी अलका उपाध्याय, जेसी रिंकी जैसवाल, जेसी शालिनी सेठ उपस्थित रही ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?