भोजन वितरण कर किया जेसीआई सप्ताह का शुभारंभ।

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 09, 2022
384


By : मो0 हारून 

जौनपुर : शुक्रवार, दिनांक 09 सितंबर 2022 को जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेसीआई बालवाड़ी में भोजन वितरण कर मनाया जेसीआई सप्ताह का प्रथम दिवस। 

नमस्ते जेसीआई सप्ताह के प्रथम दिवस के अंतर्गत जेसीआई जौनपुर चेतना ने जेसीआई बालवाड़ी में जाके बच्चों के समक्ष भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 50 (पच्चास) से अधिक बच्चों को भोजन वितरित किया गया। साथ ही साथ प्रथम दिवस के अंतर्गत शहर की तीन महिला उद्यमी को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में ज्योति जायसवाल, सरिता मिगलानी और कुसुम कुशवाहा रहीं। जो उद्यमता के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।  

उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहा कि "आज से हमारे जेसीआई सप्ताह का आगाज़ हो गया है। आगे आने वाले छः दिनों तक हम सभी इसी जोश और उल्लास के साथ कार्य करते रहेंगे।" कार्यक्रम स्थल पर संस्था सदस्य जेसी मंजू जायसवाल, जेसी ममता केसरवानी, जेसी शालिनी सेठ, जेजे जयंती श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। सप्ताह चेयरपर्सन जेसी एचजीएफ सोनी जायसवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम संयोजक जेसी रिंकी जायसवाल की अहम भूमिका रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?