जेसीआई जौनपुर चेतना के जेसीआई सप्ताह का आगाज़

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 08, 2022
303


By : मो0 हारून 

जौनपुर : गुरुवार, दिनांक 08 सितंबर 2022 को नगर स्थित एक होटल में जेसीआई जौनपुर चेतना को अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मीडिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत उनके आगामी 9 से 15 सितंबर को होने वाले जेसीआई सप्ताह का विवरण प्रस्तुत किया गया। 

संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने बताया कि "हर वर्ष हम लोग 9 से 15 सितंबर तक जेसीआई सप्ताह मानते हैं। इस वर्ष हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सराफ जी ने इस सप्ताह का नाम नमस्ते जेसीआई वीक 2022 रखा है जिसके अंतर्गत हम लोग हर रोज किसी न किसी सस्टेनेबल गोल पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।" सप्ताह अध्यक्ष ने सप्ताह के कार्यक्रम का  विवरण देते हुए बताया कि "9 सितंबर दिन शुक्रवार को डे वन के अंतर्गत जेसीआई बालवाड़ी में गरीब बच्चों में भोजन वितरण और साथ ही साथ शहर को तीन महिला उद्यमी को सम्मानित किया जाएगा। 10 सितंबर दिन शनिवार को डे टू के अंतर्गत हेल्थ चेकअप और डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन रस्तोगी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में किया जाएगा।

11 सितंबर दिन रविवार को डे थ्री के अंतर्गत मीना रिजवी कॉलेज में स्लो साइकिल रेस और कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होना सुनहिश्चित हुआ है।

12 सितंबर दिन सोमवार को डे फोर के अंतर्गत क्लोथ बैग डिस्ट्रीब्यूशन और पौधारोपण का कार्यक्रम दो अलग अलग स्थान पर होना सुनिश्चित हुआ है।

13 सितंबर दिन मंगलवार को डे फाइव के अंतर्गत ऑनेस्ट शॉप और लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन चाइल्ड हेल्पलाइन का कार्यक्रम पब्लिक प्लेस और कॉलेज में होना सुनिश्चित हुआ है।

14 सितंबर दिन बुधवार को डे सिक्स के अंतर्गत सीनियर मेंबर एसोसिएशन मीट एक होटल में होना सुनिश्चित हुआ है। 

सप्ताह के आखिरी दिन 15 सितंबर को गरीब छात्र को शिक्षण सहयोग राशि देने का और साथ ही साथ महान दिवस के भव्य समारोह का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें हमारी मुख्य अतिथि श्रीमती माया टंडन (नगर पालिका अध्यक्ष) और हमारे विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसी एचजीएफ आलोक सेठ (पूर्व मंडलाध्यक्ष) व जेसी एचजीएफ राधे रमन जायसवाल (पूर्व मंडलाध्यक्ष) की गरिमामई उपस्तिथि होनी है।" 

मीडिया कांफ्रेंस में संस्था संस्थापक जेसी एचजीएफ मेघना रस्तोगी, संस्था पूर्व अध्यक्ष जेसी एचजीएफ नीतू शर्मा, जेसी एचजीएफ चारू शर्मा, जेसी एचजीएफ कल्पना केसरवानी और संस्था आईपीपी जेसी एचजीएफ रीता कश्यप, संस्था सदस्य जेसी एचजीएफ सरला माहेश्वरी, जेसी रेणु बैंकर, जे जे जयंती श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?