माउंट लिट्रा जी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया "शिक्षक दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 05, 2022
260

By : तनवीर खान 

गाजीपुर : गुरु- शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है, जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज है । गुरु शिष्य परंपरा की इस संस्कृति को और भी पवित्र बनाए रखने के लिए पूरे भारतवर्ष में भारतीय संस्कृति के संवाहक,प्रख्यात शिक्षाविद,उत्कृष्ट वक्ता,महान दार्शनिक, अहंकार एवं दंभ से दूर कुशल व्यक्तित्व के धनी द्वितीय किंतु अद्वितीय राष्ट्रपति और आस्थावान, हिंदु विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुरु और शिष्य के इसी रिश्ते को और भी प्रगाढ़ करने के लिए अपने उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति के साथ लगातार छात्रों के बहुमुखी  विकास के लिए तत्पर शहर में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में भी शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सम्मान व मनोरंजन के लिए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापक गढ़ मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?