To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश गाजीपुर पुलिस ने जहर खुरानी कर,ट्रैक्टर लूट को अंजाम देने वाला गिरोह पांच आरोपियों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 11 अदद ट्रैक्टर व 02 अदद ट्राली बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के प्र0नि अशेषनाथ सिंह ,प्र0नि0 श्री मती तारावती, व0उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराहियान स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय गाजीपुर मय टीम द्वारा ग्राम अमौरा रोड पर धनाडी मोड के पास वहद ग्राम धनाडी बफासला 04 कि0मी दक्षिण-पूर्व से आरोपी ,बाल अपचारी , जित्तन यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी कदियापुर थाना जंगीपुर गाजीपुर , संजय सिंह यादव उर्फ पिन्टू यादव पुत्र मुसाफिर यादव , शिवकुमार यादव उर्फ टुन्नू यादव पुत्र सुरेश यादव निवासीगण ग्राम भक्सी थाना दिलदारनगर गाजीपुर ,आजाद यादव पुत्र बिरजू यादव निवासी ग्राम अंधऊ थाना कोतवाली गाजीपुर को 10 अदद ट्रैक्टर व 01 अदद ट्राली बरामद किया गया तथा उक्त बरामद ट्रैक्टरों के सम्बन्ध में पूछने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनका एक गिरोह है जिसमे जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवमूरत निवासी ग्राम गरथमा थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी हमारे गिरोह का मुखिया है । गिरोह योजना के तहत जिस ट्रैक्टर को उठाना होता है पहले उसे किसी कार्य से बुक किया जाता है उसके बाद हम लोग उस ट्रैक्टर के चालक को चाय पानी कराने के बहाने उसमे नशीली दवा डाल कर पिला देते है जब ट्रैक्टर चालक पर रास्ते मे नशीली दवा का असर होने लगता है और उसे चक्कर आने लगता है तो उस ट्रैक्टर पर पहले से बैठे हमारे गिरोह के व्यक्ति उससे पूछते है कि ड़्राइवर साहब लगता है।की तबीयत खराब है क्या जब ट्रैक्टर चालक यह कहने लगता है कि उसे चक्र आ रहा है तो हम लोग समझ जाते है कि उस पर दवा का असर होने लगा है तब उसे ट्रैक्टर रोड से साइड मे लगवाते है और पीछे से हमारे गिरोह के अन्य सदस्य जो चार पहिया वाहन से रहते है ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर से हटा कर चार पहिया वाहन मे इलाज के बहाने बैठा लेते है तथा ट्रैक्टर अब हमारी टीम का सदस्य चला कर उचित स्थान पर ले जाकर छिपा कर खडा कर देता है जिसे उचित दाम मिलने पर किसी अन्य जनपद मे ले जाकर बेंच दिया जाता है तथा उससे प्राप्त रुपये आपस मे बाँट लिया जाता है। जितने भी ट्रैक्टर मिले है इसी तरह से हम लोगो द्वारा नशीली दवा खिला पिला कर लूट/चोरी किया गया है । जिसे बेचने के लिये ले जाया जा रहा था ।कि आप लोगो ने पकड़ लिया । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers