नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं के आपूर्तिकर्ताओं के यहां कस्टम का छापा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2018
406


 जौनपुर बांग्लादेश सीमा पर पकड़ी गई दवाओं की खेप के जनपद से जुड़े हैं तार,  विभिन्न जगहों पर हुई गहन छानबीन

जौनपुर 
जनपद के कुछ दवा व्यवसाइयों  नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं के कारोबार से जुड़े हुए हैं ।यह खुलासा बांग्लादेश सीमा पर बरामद हुई ऐसी दवाओं की बड़ी खेप से हुआ था। आखिर जांच की आंच यहां तक पहुंच गई। शनिवार दोपहर वाराणसी से यहां पहुंची कस्टम विभाग की टीम ने नगर के मानिक चौक स्थित चिन्हित व्यवसाइयों के यहां छापेमारी की। उन्होंने फेंसेडिल या ऐसी की दवाओं की खरीद और बिक्री की जानकारी संबंधित व्यापारियों हासिल करते हुए उनके गोदाम में रखे सामानों के स्टॉक का भी वेरिफिकेशन किया। जैसे ही यह सूचना नगर में फैली  दवा व्यवसाइयों में सनसनी फैल गई । तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गए ।समाचार लिखे जाने तक जांच जारी

 सी सी डब्ल्यू ए ने किया कार्यवाही का समर्थन

नशे के लिए दुरुपयोग की जा रही दवाओं की आपूर्ति की जांच के लिए वाराणसी से जांच दल की कार्रवाई का जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है । बयान जारी कर संगठन के सचिव राजेंद्र निगम ने कहा कि उनका संगठन हमेशा छद्म व्यापारियों का हमेशा विरोध करता रहा है । साथ ही संगठन ने लगातार इस मामले को समुचित मंच पर उठाया है , समय-समय पर पत्र लिखकर नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाओं के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह खेद जनक है बांग्लादेश सीमा पर नशे की इन दवाओं की पकड़े जाने में जनपद के व्यवसाइयों का नाम है ऐसे लोगों के कारनामों से जनपद की दवा व्यवसाइयों की साख पर बट्टा लगा है। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए ।लेकिन इस व्यवसाय में लिप्त हैं ,उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाना चाहिए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?