जौनपुर:शराब के नशे मे साथियो ने अधेड़ को ईट पत्थर से कुच कर मौत के घाट उतारा

By: Riyazul
Jul 14, 2018
311

उत्तर प्रदेश:जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद अहिराबीर के पास शनिवार सुबह हत्या कर शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। सुबह सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुँच गई।

सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुँचे डॉग स्क्वायड के मनोज कुमार ने घटना का त्वरित खुलासा भी कर दिया। मृतक पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव निवासी करीब 58 वर्षीय रामचन्द्र गौतम शुक्रवार की शाम परिवार वालों से यह कहकर निकले की रात्रि में मेरी एक जगह पार्टी है हम खाना खाकर आएंगे। परिवार वालों ने बताया कि अक्सर वे जाते तो रात में अम्बेडकर मूर्ति के पास सोकर सुबह घर आते थे।

ग्राम प्रधान संतोष यादव ने सुबह घटना की सूचना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को दी। उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस मौके पर पहुँच गई। थोड़ी ही देर में अपरपुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, बदलापुर, सरायख्वाजा सिकरारा थाने की फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड सहित फोरेंसिक टीम पहुँच जांच में जुट गई। डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल से सीधे अम्बेडकर मूर्ति तक पहुँच सीधे आरोपियों के घर तक पहुँच गया। मृतक पुत्र विनोद की तहरीर पर पुलिस ने गाँव निवासी कल्लू गौतम, महावत गौतम एवं रामसुमिरन के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते है कि मृतक सहित तीनों आरोपियों ने शराब की दुकान पर जमकर शराब पीने के बाद में आपस में मारपीट करना शुरू कर दिए। संभावना जताई जा रही है कि रामचन्द्र की मौत पिच रोड पर सिर फटने की वजह से हुई है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?