हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के बच्चे टूर पर जाते हुए

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 02, 2022
289


By :मो० हारून

बक्शा/जैनपुर : हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा जौनपुर के दिव्यांग बच्चों को टूर पर जाने के लिए  बड़ौदा यू.पी बैंक के मैनेजर श्री रत्नाकर दुबे जी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया श्री दुबे जी कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह घूमना टहलना पसन्द करते हैं हर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक को इन बच्चों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है इनको भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षण प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करें दुबे जी बच्चों को रास्ते में नास्ता के लिए आर्थिक राशि भी दी ,भाजपा नेता लक्ष्मीशंकर उपाध्याय ने कहा दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है यह  समाज के लिए एक चुनौती है जो हम सभी को मिलकर स्वीकार करना होगा जिससे ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके, प्रमोद कुमार सैनी ने बताया  कि दिव्यांग बच्चे घूमने के लिए काफी उत्साहित थे यह संस्थान इन बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास शिक्षण प्रशिक्षण, भोजन कपड़ा, स्वास्थ परीक्षण, उपकरण आदि सुबिधा दिलाने के लिए संकल्पित है मनोज कुमार माली ने सभी लोंगो का आभार ब्यक्त किया ,दिव्यांग बच्चों के साथ टूर पर स्टॉप मनोज कुमार माली, बृजमोहन, विशाल मौर्या, सोनम यादव,दाई मंजू प्रजापति गयी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?