जौनपुर :पति छोड़ प्रेमी संग भागी पत्नी पति ने किया अपनाने से इंकार

By: Riyazul
Jul 14, 2018
288


उत्तर प्रदेश: जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी संग गयी महिला आखिरकार शुक्रवार को अपने पति के यहां वापस लौट आयी। अब पत्नी की हरकत से नाराज पति ने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया है।

उक्त गांव निवासी 28 वर्षीय युवक गांव में ही रहकर जानवरों को बेचने खरीदने का व्यापार करता है। उसकी पत्नी का उसी गांव के एक अन्य युवक से प्रेम हो गया और वे दोनों एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया हालांकि पति ने अपनी पत्नी को उसकी इस हरकत के लिये काफी समझाया भी था मगर पत्नी नहीं मानी। अंत में मामला पंचायत तक पहुंच गया। जिसमें महिला का भाई भी आया था। वह प्रेमी के साथ अपनी तीन वर्ष की बेटी को छोड़कर चली गयी। शुक्रवार को वापस आकर पति से माफी मांगते हुए पुन: स्वीकार करने को कहा लेकिन पति ने उसे रखने से साफ मना कर दिया। फिलहाल मौके पर उसका भाई भी आ गया है। सुलह का प्रयास किया जा रहा है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?