पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया ,तीन आरोपी गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 30, 2022
252

गाजीपुर : नंदगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार की रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रोहन पी बोत्रे ने अभियुक्त को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि दो गुटों में आएदिन मारपीट और गाली-गलौज को लेकर सत्यम सिंह के हत्या की वारदात हुई थी।

एसपी ने बताया कि बीते 25 अगस्त को नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में करंडा थाना क्षेत्र के निवासी युवक सत्यम सिंह की हत्या की वारदात हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में रविवार की रात नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पुलिया के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरा निवासी अमन यादव सहित नंदगंज के श्रीगंज निवासी दो नाबालिग शामिल है। इनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए सेटरिंग के पटरा के साथ ही एक बाइक बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि मृतक सत्यम आए दिन हम लोगों से बेवजह मारपीट व गाली-गलौज कर परेशान करता था, इसलिए हम लोगों ने मिलकर सेटरिंग के पटरा से पीटकर उसकी हत्या कर दिया था। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक रामाश्राय राय, उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय, हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, हेड कांस्टेबल अखिलेश वर्मा और कांस्टेबल अंकित सिंह रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?