अधिकार अपराध समाधान ने जनता के साथ साकेत कोर्ट चैंबर (803) में हो रहे द्रुव्योहार और अन्नयाय का किया पर्दाफाश

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 23, 2022
197


By : आरती

दिल्ली : अधिकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती ने  जनता के साथ साकेत कोर्ट चैंबर 803 में हो रहे  द्रुव्योहार और अन्नयाय का पर्दाफाश किया है । 

मिली जानकरी के अनुसार दिल्ली के साकेत कोर्ट चैंबर 803 में  एडवोकेट महिला और एडवोकेट पुरुष (एडवोकेट शौर्य वर्मा) और दूसरे का नाम जितेंद्र बताया मिलकर कोर्ट चेम्बर्स में ही कर रहे  आशलील कार्य,जब इन एडवोकेटों की शिकायत लोगो द्वारा अधीकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती से किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती ने  सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (CBI) के अधीकारीयों के साथ मिलकर इनकी करतूतों का जनता के सामने जल्द आएगी। 

राष्टीय अध्यक्ष आरती ने बताया की  इन एडवोकेटो के यहा केस मे मदद मागने आये लोगो को झूटे प्यार में फँसा कर उनसे गंदे कार्य करते है फिर उनको काम के लिए फोर्स करते है। कोर्ट का ये चैंबर एक सेक्स अड्डा बन चुका है। हम जनता को ऐसे लोगो से बचाने की हमेशा कोशिश करते रहेगे। 

न्याय दिलाने वाले ही कर रहे है अपराध। समझाने पर देते है धमकी की एडवोकेट है जेल भेज देगे। जनता को ऐसे लोगो के नाम जानना जरूरी है। एक लड़की एडवोकेट के साथ मिलकर 2 पुरुष एडवोकेट मिलकर चैंबर से कर रहे है शेक्स कार्य और जो केस लेकर आती है लड़किया उनको भी झुटे प्यार के जाल में फँसा कर करते है उनका जीवन खराब जो नही राजी उनके केस हल करने से मना कर देते है। जो राजी हो जाती है उनको बाद में काम के लिए फोर्स किया जाता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती ने खुद इस मामले में CBI वालो का साथ दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?