By : मो0 हारून
बक्शा/जौनपर : हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल एवं प्रशिक्षण केन्द्र बक्शा में मुख्य अतिथि के रूप जेसीआई चेतना जौनपर की अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव जी ने फहराया तिरंगा साथ में,वाइस प्रेसिडेंट सोनी जायसवाल जी ,रिटायर्ड प्रिंसिपल उर्मिला श्रीवास्तवा जी विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिंह जी सम्पर्क सह प्रमुख स्वयं सेवक संघ ,राहुल सिंह जी स्वयं सेवक संघ ,श्याम जी महाराज जी भाजपा नेता लक्ष्मीशंकर उपाध्याय जी द्वारा झण्डा फहरा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया दिव्यांग मानसिक मंद बालक, बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया प्रबन्धक विनोद कुमार माली ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत में जस्न मनाया जा रहा है मानसिक दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति गीत पर नित्य किया गया नित्य करके समाज को संदेश दिया कि हम किसी से कम नही है बच्चों के उत्साह बर्धन हेतु आये अतिथियों ने मिठाई खाने हेतु आर्थिक सहयोग दिए मौके पर सुनील उपाध्याय जी रामअवतार माली ,अशोक कुमार गुप्ता, अरुणा सिंह, सौरभ सिंह,अभिषेक गोस्वामी ,कल्लू शेख जी, प्रमोद कुमार सैनी ,प्रकाश मौर्य जी मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे समन्वयक जितेंद्र प्रताप मौर्य, डॉ गीतेश यादव जी जिलेदार विश्वकर्मा, दीपकिरण गुप्ता, मनोज माली, सोनम यादव, संदीप सैनी,श्याजी, प्रमोद कुमार दूबे,बृजमोहन, ऊषा, निर्मला, रामआसरे, व अभिभावक उनके बच्चे दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।