माउंट लिट्रा जी स्कूल में मनाया गया आजादी का अमृत-महोत्सव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2022
182


By : तनवीर खान

गाजीपुर : अंग्रेजी सत्ता की दासता की बेड़ियों से भारत को मुक्त कराने एवं स्वयं के प्राणों को न्यौछावर कर भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले उन वीर शहीदों की शहादत की याद दिलाता हुआ पर्व है- स्वतंत्रता दिवस।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को मनाने, अपने देश के उन वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध शहर के बंधवा पीर नगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रीजनल स्कूल डायरेक्टर ( ज़ी लर्न लिमिटेड) श्रीमती अमृता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से झंडारोहण करके किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा आधिकारिक रूप से बच्चों के पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं के विकास हेतु स्काउट गाइड का भी शुभारंभ किया गया। जिसके तहत विद्यालय के छात्र एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकेंगे। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र - छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौर में विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा वंशिका एवं कक्षा 12वीं की छात्रा जया कारकुन ने अपने भाषण में शहीदों के चंद कथनों एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए उनके संघर्षो एवं प्रयासों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन ने अपने वक्तव्य में जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं । पंक्ति की सार्थकता को सिद्ध करते हुए बच्चों में देश प्रेम की भावना का संचार किया । तदुपरांत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष  भी भारत देश के स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत- महोत्सव के तहत जन - जन के मन में देश प्रेम की भावना का संचार करने एवं वीर शहीदों की शहादत को याद करने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वज दिखाकर किया गया । इस रैली के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून,  विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वदेश प्रेम की भावना का संचार करना एवं देश के प्रति स्वयं के कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का बोध कराना था। लोगों में जागरूकता उत्पन्न करती हुई यह रैली कचहरी से प्रारंभ होकर अफीम फैक्ट्री होते हुए मिश्र बाजार तक गई। इस रैली के अंतर्गत उपर्युक्त विषयों पर आधारित एक सुंदर झांकी का आयोजन किया गया । झांकी लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु रही। साथ ही साथ माउंट लिट्रा जी स्कूल प्रांगण में स्वतंत्रता संग्राम में अभिन्न योगदान देने वाले विभिन्न महापुरुषों के जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं एवं स्वतंत्रता प्राप्ति में उनके सराहनीय योगदान से अवगत कराने हेतु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैली एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से  लोगों को जागरूक करने के इस प्रयास की लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राजेश कारकून ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां दी और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना भी की । तत्पश्चात बच्चों को मिष्ठान प्रदान किया गया। विद्यालय के इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के 11वीं के छात्र मोहम्मद अब्बास एवं छात्रा प्रशंसा के द्वारा किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?