स्वाधीनता दिवस के दिन ‘हर घर मे तिरंगा‘ फहराने की अपील .....जिलाधिकारी

By: Izhar
Aug 12, 2022
182


गाजीपुर : आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के आयोजन को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ कोतवाली से प्रारम्भ होकर सरजू पाण्डेय पार्क तक आकर समाप्त हुआ। तिरंगा रैली में जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, एस0 पी0 सिटी गोपी नाथ सोनी,  एस0पी0 ग्रामीण राजधारी चौरसिया, पुलिस के जवान,व्यापार मण्डल तथा विद्यालयो के छात्र-छात्राओ ने  प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने हाथो मे तिरंगा झण्डा लेकर देश भक्ति के गगनभेदी नारो के साथ पूरे जोश के साथ आगे बढ़ते गये।

तिरंगा रैली में उपस्थित सभी लोगो एवं छात्र-छात्राओ मे देश भक्ति उत्साह देखने को मिल रहा था।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक इसी प्रकार चलता रहेगा तथा 15 अगस्त को रायफल क्लब सभागार मे भव्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उन्होने अपील करते हुए कहा कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन करे। उन्होने उपस्थित लोगो का आवाह्न करते हुए स्वाधीनता दिवस के दिन ‘हर घर मे तिरंगा‘ फहराने की अपील करते हुए पास-पड़ोस, क्षेत्र, गॉव, नगर में भी लोगो को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होने  कहा कि आज इसी भावना के साथ आप लोग अपने-अपने घरो में जाकर आस-पास पड़ोस में लोगो को भी स्वाधीनता दिवस की 75वी वर्ष गांठ के अवसर पर झण्डा रोहण करते हुए राष्ट्र के प्रति देश भक्ति की भावना को जागृत करेगंे तथा अपने देश की आन, बान और शान को कायम रखते हुए इस तिरंगे को कभी भी झुकने नही देगे। उन्होने यह भी बताया कि 14 अगस्त को ‘‘विभाजन विभिशिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जायेगा।  



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?