जौनपुर..जफराबाद विधायक को हार्ट अटैक के बाद, मेदान्ता के किया रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2022
640

By : मो0 हारून

जौनपुर : जफराबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय को आज हृदयाघात हुआ आनन फानन में उन्हे जनपद मुख्यालय स्थित वरिष्ठ चिकित्सक वीएस उपाध्याय को दिखाया गया। यहा पर विधायक श्री राय का प्रथम उपचार कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए मेदान्ता अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। 

यहां बता दे कि यह विधायक को पहला अटैक माना जा रहा है। खबर जारी किये जाने तक उनकी हालत गंभीर बतायी गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?