जिलाधिकारी ने किया गोलाघाट व स्टीमर घाट का निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2022
260


By : तनवीर खान

गाजीपुर  : बारिस के दिनो में गंगा के जल स्तर में बढाव होने के कारण जनपद में बाढ की समस्या आ जाती है। गंगा नदी में बाढ आने से गंगा की सहायक नदिया भी इससे प्रभावित होती है तथा नदियों का  भी जलस्तर बढ जाता है जिससे जनपद के लगभग 100 गॉव बाढ की चपेट में आज जाते है तथा वहां का जन जीवन प्रभावित होता है। 

इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी एम पी सिंह ने आज गोला घाट एवं स्टीमर घाट से गंगा के स्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने  बताया कि  गंगा का जलस्तर पिछले दिनो लगातार बढाव पर था परन्तु आज गंगा का जलस्तर स्थित होने पर 59.7 मीटर पर दर्ज किया गया है । उन्होने बताया कि  61 मीटर  गंगा जलस्तर होने पर बाढ का एलार्मिंग प्वाइंट शुरू होता है चुॅकि अभी बाढ की स्थिति नही है। उन्होने बताया कि आने वाले 24 घण्टो में गंगा नदी का जलस्तर की स्थिति या तो स्थिर रहेगी या फिर घट सकती है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा लगातार सत्त स्थिति बनाते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।  इस हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियो को बाढं से प्रभावित होने वाले ग्रामो का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यापक  व्यवस्थाएं पूर्व में ही चुस्त दुरूस्थ रखने हेतु निर्देश दिये गये है। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार सदर, आपदा विशेषज्ञ आशोक राय, अधिसाशी अभियन्ता सिचाई विभाग, ई0ओ नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी  उपस्थित थे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?