To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिला विकास समन्वयक एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद गाजीपुर अफजाल अंसारी एवं सांसद बलिया विरेन्द्र सिंह ‘‘मस्त‘‘, विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिंह, विधायक मुहम्मदाबाद सुऐब अंसारी उर्फ मन्नू, विधायक जंगीपुर वीरेन्द्र यादव , जिलाधिकारी एम पी सिंह एंव विधायक प्रतिनिधियों तथा ब्लाक प्रमुखो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक मे पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम की अनुपालन आख्या की जानकारी लेते हुए सांसद द्वय द्वारा सदन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता द्वारा बैठक का एजेण्डा बिन्दू विस्तारपूर्वक सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
बैठक मे विद्युत , प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) , सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, निराश्रित महिला पंेशन योजना, बेटी बचाव बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहर) , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल , प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यकम, एवं टेलिकाम, रेलवेज, हाईवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।
बैठक में मा0 सांसद अफजाल अंसारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना में पूर्ण कराये गये विद्युत कार्याे की जानकारी लेते सूची मागी गयी, तथा जो भी कार्य शेष है उसे पूरा कराने को कहा। उन्होने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सको की संख्या के बारे में जानकारी ली जिसमे बताया गया कि पूरे जनपद में 198 के सापेक्ष 98 चिकित्सक तैनात है तथा 04 चिकित्सक की ज्वाईनिंग लंबित है। सर्व शिक्षा अभियान में बताया गया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयो मे 19 पैरामीटर पर कार्य किया जा रहा है जनपद के कुल 85 प्रतिशत विद्यालयोे मेे मल्टिपल हैडवास लगाया गया तथा एक और पैरामीटर बढाते हुए समस्त विद्यालयो में रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाया जायेगा साथ ही जनपद के 550 विद्यालयो में प्रोजेक्टर और स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चो शिक्षित किया जा रहा है तथा 70 विद्यालयो में दिव्यंाग शौचालय का निर्माण किया जा चुका है।
मा0 सांसद विरेन्द्र सिंह ‘‘मस्त‘‘ ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में समस्त सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आपस मे ंमिटिंग कर सामंजस्य स्थापित कर जो भी सड़के खोदी गयी है जिसके वजह से अन्य कार्य प्रभाावित हुये है उसे सही कराते हुए सूची उपलव्ध कराने को कहा। उन्होने कहा कि शासन एवं प्रशासन मिलकर ही समाज को लाभ पहुचाता है इसलिए अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देते हुए अधूरे कार्याे को पूर्ण कराये। सिचाई की व्यवस्था कैसे सुव्यस्थित हो सकती है, विद्युत उसमे बहुत महत्तपूर्ण है तथा इसमे सुधार कैसे लाया जा सकता है की चर्चा की गयी। मा0 सांसद द्वय द्वारा मगई नदी में बाढ के दौरान जल जमाव से लगभग 1000 एकड़ मे प्रभावित खेती से सदन को अवगत कराते हुए समाधान की बात कही गयी।
मा0 विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिंह ने भदौरा में 220 के वी ए सब स्टेशन को तत्काल चालू कराने का प्रस्ताव तथा सायर सब स्टेशन, चक्का बाध पर विद्युत ओवर लोड होने की शिकायत , उतरौली, एंव नौली में ं खेल के मैदान का प्रस्ताव दिया गया । मा0 विधायक सदर जैकिशुन साहू ने देवकली ब्लाक में हरिहरपुर मार्ग की जर्जर अवस्था, मुहम्मदपुर चट्टी मार्ग पर जल जमाव व जर्जर अवस्था, चोचकपुर में एक किमी जर्जर सड़क, सरदरपुर-नसीराबाद मार्ग बरसात के दिनो मे पानी में डूबने की शिकायत की गयी। मा0 विधायक मुहम्मदाबाद सुऐब अंसारी ने गौसपुर एवं राजापुर विद्युत फीडर की समस्या, मा0 विधायक जंगीपुर वीरेन्द्र यादव ने जंगीपुर मण्डी गेस्ट हाउस निर्माण की बात कही। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित ब्लाक प्रमुखो एवं विधायक प्रतिनिधियों ने भी सदन के सम्मुख अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओें एवं शिकायतो को प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एंव निगरानी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers