पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार,तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2022
269

ग़ाज़ीपुर : सुहवल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूट की बाइक सहित असलहा और कारतूस बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी तारावती उपनिरीक्षक राम कुमार दुबे, उपनिरीक्षक दिग्विजय नाथ तिवारी और पुलिस कर्मियों के साथ मेदिनीपुर तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक सवार तमंचा लहराते हुए जमानिया की तरफ भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा करके ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास उसे दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार में आया बदमाश इजरी गांव निवासी निखिल यादव है। यह शातिर किस्म की अपराधी है। इसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने उसके पास जो बाइक बरामद हुई है, उसे उसने महीनों पहले वाराणसी से लूटा था। आज भी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?