हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैंक कर्मी को मारी गोली, चल रहा इलाज,

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 29, 2022
199


By : मो0 हारून

जौनपुर : लाइनबाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र कछगांव रोड स्थित ग्राम बंसगोपालपुर पाण्डेयपुर के अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व ललित मोहन श्रीवास्तव बैंक कर्मी को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने घर के दरवाजे पर मारी गोली, बताते चले की बाइक सवार दबंग बदमाशों ने अमित श्रीवास्तव को उस वक्त गोली मारी जब वह कुछ सामान लेकर घर के निकट पहुचे ही थे कि दो आपाचे बाइक सवार चार व्यक्ति अमित श्रीवास्तव के घर पहुचे और उनकी पत्नी बंदना श्रीवास्तव से पूछे की चाचा कहाँ हैं जैसे ही वह लोग यह पूछ ही रहे थे की सामने से अमित आते दिखाई दे गए तभी उन्होंने उन बाइक सवार अज्ञात चारों लोगों से पूछा कि आप लोग कौन हो यह पूछते ही उनमें से तीन लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। दबंग बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली अमित श्रीवास्तव के बायें पैर के घुटने के ऊपर लगी उक्त घटना से अमित श्रीवास्तव का पूरा परिवार दहशत में हैं, अमित श्रीवास्तव की पत्नी द्वारा बताया गया है कि बाइक सवार दबंग बदमाशों ने चार राउंड गोली चलाई थी जिसमें से एक गोली उनके पति के पैर में लगी है, इतनी बड़ी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया।बदमाशों की गोली के शिकार अमित श्रीवास्तव के परिजनों द्वारा आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ चिकित्सक द्वारा चल रहा हैं इलाज, उक्त घटना की सूचना पर मौके से जिला अस्पताल पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे सहित लाइनबाजार थाना प्रभारी परिजनों से पूछताछ कर घटना की छानबीन में जुटे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?