बरेली में महिला कावड़िए को ट्रक ने कुचला कांवड़िए हुई दर्दनाक मौत थाना पुलिस की लापरवाही से हुआ हादसा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 26, 2022
281


By : योगेंद्र सिंह

बरेली : जनपद के थाना  फतेहगंज पूर्वी के क्षेत्र में बरेली सीतापुर हाईवे पर निवडिया मोड के सामने एक ढाबे पर कांवरियों से भरी हुई बस आज सुबह 6 बजे दैनिक दिनचर्या लेट्रिन बाथरूम एवं फ्रेश होने के लिए के रुकी हुई बस में मौजूद करीब 45 कांवड़िए नहाने धोने लैट्रिन बाथरूम एवं फ्रेश होने के लिए बस से उतरे, तभी एक महिला कांवरिया शौच के लिए हाईवे पर रोड क्रॉस कर रही थी, कि अचानक शाहजहांपुर की तरफ से भुशी भरी आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया।  गंभीर रूप से घायल महिला कावड़िया को मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में बरेली के जिला अस्पताल भेजा। लेकिन घायल महिला कावड़िया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला कावड़िया चंपा देवी पत्नी श्री निवास उम्र 45 बर्ष देवरिया जिले के थाना इकोना के ग्राम होली बलिया की रहने वाली थीं। वह अपने घर से अकेले ही तीर्थ के लिए निकली थी। बस में मौजूद सभी 45 कांवरिए देवरिया जिले के हैं, जबकि बस चालक व बस गोरखपुर की है।

आज तीर्थ का था आखरी दिन, वापस घर को जा रही थी अन्य कांवरियों के मुताबिक उन की यह बस 13 जुलाई को सभी लोग को लेकर तीर्थ के लिए निकली थी आज 26 जुलाई को सब की घर वापसी थी। इससे पहले यह लोग हरिद्वार, काशी, मथुरा ,वृंदावन, आगरा, ऋषिकेश, बाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर,वैष्णो देवी आदि जगहों से होकर वापस घर जा रहे थे लेकिन बरेली के थाना फतेगंज  पूर्वी पुलिस की लापरवाही से और ढाबे के सामने रोड पर खड़े बड़े बड़े वाहनों की बजय से यह गम्भीर हादसा हो गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?