अधिकार सेना सिद्धार्थनगर जिला कार्यकारिणी का गठन

By: जितेंद्र कुमार
Jul 24, 2022
367


सिधार्थनगर: अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पार्टी के सिद्धार्थनगर जिला ईकाई का गठन किया है. कार्यकारिणी में कुल 15 सदस्य रखे गए हैं। सामाजिक कार्यकर्त्ता जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय  को अधिकार सेना का सिद्धार्थनगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि व्यवसायी पवन पाण्डेय को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सामाजिक कार्यकर्त्ता राधेश्याम सोनी को महासचिव बनाया गया है. शिक्षक उपेन्द्र चतुर्वेदी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है जबकि सामाजिक कार्यकर्त्ता राजूलाल श्रीवास्तव को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है। सामाजिक कार्यकर्त्ता लोकेश्वर त्रिपाठी तथा व्यवसायी परवेज़ खान तथा उमेश निषाद को पार्टी का सचिव बनाया गया है।

अमिताभ ने कहा कि अधिकार सेना अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आम नागरिकों के अधिकारों के लिए बनी है और उस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकार सेना आगामी नगर निकाय चुनाव में अन्य स्थानों के साथ सिद्धार्थनगर में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी । 


जितेंद्र कुमार

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?