जाँच में दो सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर की हुई पुष्टि मगर अभी तक दोषियों पर नही हुई कार्यवाही

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 03, 2022
360

उत्तर प्रदेश :सिद्धार्थ नगर जिले के खेसरहा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले बनकटा प्रथम ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ,ग्राम सचिव ने निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके ग्राम पंचायत व समितियों का गठन करवा दिया जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जाँच करवाने के बाद दो सदस्यो के फर्जी हस्ताक्षर की पुष्टि होने के बाद भी अभी तक दोषियों के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर सदस्यो के फर्जी हस्ताक्षर से समितियों का गठन करने वाले ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव जाँच करने आए सहायक विकास अधिकारी पंचयात खेसरहा और नियुक्त जाँच अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थ नगर के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करने की माँग की है क्योंकि अधिकारियों द्वारा जाँच रिपोर्ट दबा दिया है और अपने उच्च अधिकारियों को सही जाँच रिपोर्ट नही दिया,जिलाधकारी ने  मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर को इस प्रकरण की जाँच करके निस्त्रां का आदेश दिया है । शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से पूरे विभाग की बदनामी होती है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?