पूज्यसंत प्रेमभूषण जी महाराज के मुखारविंद से 30 जुलाई से होगी रामकथा की अमृत गंगा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 23, 2022
477

By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : पवित्र श्रावण मास और गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष में जिला मुख्यालय के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में भव्य राम कथा का आयोजन आगामी 30 जुलाई से 07 अगस्त तक अपराह्न 04 से 07 बजे तक किया जा रहा है।

इस भव्य व दिव्य आयोजन में प्रेममूर्ति पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से सरस रामकथा जिले की जनता के लिए आशीर्वाद स्वरूप सिंचित की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर श्रीराम कथा आयोजन समिति के लोग पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। समिति के लोग कथा स्थल की तैयारी के साथ-साथ नगर व जिले की जनता से मिलकर इस परम पवन धार्मिक रामकथा के भव्य आयोजन में शामिल होने हेतु लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। आयोजक भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने जिले के लोगों से अपील किया कि वे परम पूज्यश्री प्रेम भूषण जी महाराज के मुखारबिंद से निकली श्रीराम कथा के भक्ति सागर में गोता लगा प्रभु राम के आदर्शों को आत्मसात कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?