जिले का नंबर वन बना माउंट लिट्रा जी स्कूल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 22, 2022
259


सौरभ गुप्ता ने 97.2 फीसद अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया

By : तनवीर खान

गाजीपुर : जिले का नंबर वन बना माउंट लिट्रा जी स्कूल शिक्षा की सार्वभौमिकता को बढ़ावा देने के लिए, शिक्षा की उत्कृष्ट प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर, हमेशा नवीन शैक्षिक पद्धति प्रस्तुत करने में प्रयासरत शहर के बंधवा पीर नगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के सी० बी० एस ०ई० बोर्ड 2021 बैच के इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिए। जिसमें सौरभ गुप्ता पुत्र विजयंत कुमार ने 97.2 फीसद अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। साथ ही साथ अमन सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह ने 90.6 फ़ीसदी, जान्हवी सिंह पुत्र सुभाष सिंह ने 88.8 फ़ीसदी, आर्यन कुमार पुत्र श्री राजेश कुमार गौर ने 88.4 फीसद,आमिर हमजा पुत्र श्री दानिश वकर ने 87.2 अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। अधिकतर विद्यार्थियों का प्रदर्शन 80% - 85% के बीच रहा। विद्यालय की इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आने के बाद डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस गौरवपूर्ण वह अविस्मरणीय उपलब्धि के लिए डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने टॉपर छात्र सौरभ गुप्ता को बधाई देते हुए स्नेहाशीष प्रदान किया साथ ही साथ उन्होंने आने वाले समय में होने वाले बोर्ड की परीक्षा में और भी बेहतर परिणाम देने के प्रयास की घोषणा भी की। इस अवसर पर विशेष रूप से ज़ी लर्न लिमिटेड ( रीजनल ऑफिस) नई दिल्ली के प्रतिनिधि  (रिप्रेजेंटेटिव) श्री देवाशीष मजूमदार भी उपस्थित रहे उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन ने भी विद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन व शिक्षकों ने आने वाले समय में मेहनत और लगन के साथ अच्छे परिणाम की ओर जागृत करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया ।इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास का माहौल दिखा। स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावक भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?