पुलिस ने चैन स्नेचर को गुजरात के अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 19, 2022
205

मुंबई : दहिसर पुलिस ने एक चैन स्नेचर को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है जिसके पास से 20 ग्राम सोने की चैन जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है.स्नेचर चैन खिंचने के बाद विरार स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर 60 हजार रुपये लेकर गुजरात फरार हो गया था.दहिसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई प्रवीण पाटील के अनुसार कुछ दिन पहले दहिसर इलाके में बीएमसी हॉस्पिटल में नर्स के पद से सेवानिवृत महिला 10 जुलाई की शाम मिनी नगर भाजी मार्केट से भांजी खरीदकर घर लौट रही थी उसी दरम्यान आजाद वसंत भाई प्रजापति चैन स्नेचर ने महिला के गले से 20 ग्राम का चैन खींचकर फरार हो गया. महिला ने इसकी शिकायत दहीसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। 

दहिसर पुलिस स्टेशन के पीआई संजय बांगर के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षण मल्हार थोरात,हवलदार पांगे, हवलदार किणी,पुलिस नाइक केलजी और टीम ने इलाके का सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू की जिसमे आरोपी की पहचान आजाद प्रजापति के तौर पर हुई. प्रजापति 5 वर्ष पहले भी चैन स्नेचिंग के मामले में दहिसर में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी ने जांच में बताया कि कोरोना कॉल में लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हो गया था. उसपर करीब डेढ़ लाख का कर्जा हो गया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?