कृमि संक्रमण से बचाने के लिए 17 लाख किशोर/किशोरियों को दवा खिलाई जायेगी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2022
134

गाजीपुर : बच्चों को कृमि संक्रमण (पेट के कीड़े) से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 जुलाई को अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी । इसके तहत  जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी ।

जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ती कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होकर 27 जुलाई 2022 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में जनपद के 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक किशोर/किशोरियों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जायेगी। जो बच्चे एवं किशोर स्कूल नही जाते उन पर भी फोकस किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूलो एवं आंगनवाड़ी, एवं भट्ठो आदि पर रहने वाले कुल 17 लाख 04 हजार 71 किशोर/किशारियों को टेबलेट खिलाई जायेगी। 

यह निर्देश  जिलाधिकारी एम पी सिंह ने जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण/अन्तर्विभागीय बैठक के दौरान  जिला पंचायत सभागार मे दिया तथा इस कार्यक्रम के लगाये गये विभिन्न विभागों को उनकी  भूमिका एंव जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए यह  निद्रेश दिया कि समस्त सम्बन्धित विभाग आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए  इस कार्यक्रम को सफल बनायेगे।

बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने बताया कि कृमि संक्रमण कुपोषण का एक बहुत बड़ा कारण है । पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है , इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है । 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में वर्ष में दो बार अभियान चलाया जाता है । इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (20 जुलाई) के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी ।

इस अभियान को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूलों के सहयोग से चलाया जायेगा । 01 से 05 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों, ईट भट्टों पर कार्य करने वाले और घुमन्तू लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी । इसके अलावा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से 06 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी ।

अभियान में 17 लाख 04 हजार 71 किशोर/किशारियों को  लक्ष्य के आधार पर लगाईं गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी  डा0 उमेश कुमार ने बताया कि जिले में 01 से 19 वर्ष के 17 लाख 04 हजार 71 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है । इसके तहत 2269 परिषदीय विद्यालय, और 4127 आंगनवाड़ी केन्द्रों , समस्त प्राईवेट विद्यालयो में दवा खिलाई जाएगी । इसके लिए  आशा,  आंगनवाड़ी और लक्षित स्कूलों के शिक्षकों को लगाया गया है। उन्होने बताया कि 25 से 27 जुलाई तक चलेगा मॉपअप राउंड जिसमे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (20 जुलाई) को अल्बेंडाजोल की गोली खाने से छूट गए बच्चों को 25 से  27 जुलाई में मॉपअप राउंड के दौरान स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दवा खिलाई जाएगी । उन्होने बताया कि यह दवा आयु के अनुसार दी जाएगी जिसमें दो  वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 मि.ग्रा.) एवं 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एक गोली (400 मि.ग्रा.) खिलाई जाएगी । अल्बेंडाजोल की गोली हल्की मीठी होती है, इसे चबाकर या पीस कर खाना चाहिए ताकि इसका असर अच्छी तरह हो सके । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी पी सिन्हा, एवं समस्त एम ओ वाई सी , समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?