डॉ विजेन्द्र सिंह और पिकू ने जीती बैडमिंटन प्रतियोगिता

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2022
317


By : तनवीर खान

ग़ाज़ीपुर : शुक्रवार को नगर गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम के  बैडमिंटन कोर्ट में गाजीपुर  प्रीमियर लीग बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया, जिसमे डा विजेन्द्र सिंह एवं पिंटू ने प्रमोद और  राजू सिंह को सीधे सेटों में 21-14 से  21-15 से  हरा कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। मुख्यअतिथि व्यवसायी एवम समाज सेवी  विनोद राय ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए कहा कि खेल को खेल भवना से खेलना चाहिए। मैच के मुख्य रेफरी  डॉ. आलोक श्रीवास्तव एवं राजेश  अग्रगरी रहे । बैडमिंटन संघ के महासचिव संतोष  वर्मा ने मंच का  संचालन किया। बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रहलाद राय ने सफल आयोजन के लिये सभी का आभार जताया। इस मौके  समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव  , प्रोजेक्ट डायरेक्टर  बालगोविंद शुक्ल, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर यादव, ब्रजेश ,त्रिभुवन सिंह, राजेश राय , संतोष पटेल , प्रवीन , संजीव , राजेश यादव  इत्यादि मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?