जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में त्यौहारों को मद्दे नजर रखते हुए जनपद में सभी धर्मगुरूयो एवं संभ्रान्त नागरिको के साथ बैठक सम्पन्न हुई

By: Izhar
Jul 07, 2022
215


गाजीपुर : आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद)/ईद उल अजहा/कुर्बानी, कॉवर श्रावण मास, रंक्षा बन्धन, नागपंचमी एवं 15 अगस्त, 2022 के मद्दे नजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाईन सभागार में सभी धर्मगुरूयो एवं संभ्रान्त नागरिको के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बैठक में आये सभी धर्मों के सम्मानित नागरिकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए इस बैठक में उपस्थित हुए इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होने सभी उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वाहन करते हुए अपील की है कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मे मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए इसका अक्षरशः पालन करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। उन्होने जनपद वासियों का आह्वाहन करते हुए अपील की कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की कोई सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण समयान्तर्गत कराया जा सके।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बकरीद व कॉवर श्रावण मास के समय कॉवरियो को शस्त्र लेकर जाना एवं रखना पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा एवं कॉवर यात्रा के समय रास्तो पर जो भी पोल खड़े है उसके नीचे प्लास्टिक का घेरा (लपेटा)अवश्य लगाया जाय, जिससे किसी प्रकार का कोई समस्या/दुर्घटना न हो। कॉवर के समय ध्वनि विस्तारक यत्रो का प्रयोग नियमानुसार करने का निर्देश दिया जिसे आमजन को कोई असुविधा न हो। स्वीकृति लेने के उपरान्त ही डी.जे. का प्रयोग किया जा सकता है परन्तु मानक के अनुसार ही उसका प्रयोग किया जाय, अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि त्यौहारों को पारम्परिक ढंग से मनाया जाये और किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आरम्भ न की जाये। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खास तौर से त्यौहार के समय अपने- अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें। उन्होने सभी जनपद वासियों का ईदुज्जुहा (बकरीद)/ईद उल अजहा एवं कावर यात्रा, श्रावण मास एवं रक्षा बन्धन की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग मिल जुल कर इस त्यौहार को खुशी पूर्वक मनायें।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी.बोत्रे ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद में सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है और सभी चौराहों पर पिकेट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीम जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने जनपद वासियों को आस्वस्त किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नही होने दी जायेगी साथ ही उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के लिए कोई नई जगह न चुने, कुर्बानी के लिए पहले से ही चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी की रस्म अदा की जाये। उन्होने यह भी अपील की है कि कुर्बानी बन्द जगह पर की जाये और उसके अवशेष को नगर पालिका/नगर पंचायत के सहयोग से यथोचित निस्तारण कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ शहरी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नगारिक उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?