नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड नंबर 10 गंदे पानी जलजमाव की निकासी हेतु ज्ञापन दिया

By: Izhar
Jul 07, 2022
187

दिलदारनगर : (गाजीपुर )नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड नंबर 10 के नागरिकों ने जलजमाव की समस्या को लेकर सेवराई तहसील प्रभारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दिनेश अकेला के नेतृत्व मेंगत१जुलाई कोअधिशासी अधिकारी मनोज पांडे को एक पत्रक सौंपा पत्रक में नागरिकों ने बताया कि वार्ड के सरस्वती शिशु मंदिर के पास नगर पंचायत द्वारा आधी अधूरी सड़क निर्माण कराकर छोड़ देने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे मुख्य मार्ग पर सालों से घरों का गंदा पानी का जलजमाव लगा रहता है जिसके फलस्वरूप आम जनता के साथ-साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चों बुजुर्गों महिलाओं सहित उक्त वार्ड में निवास करने वाले 25 आवासीय मकानों के परिवारों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ जलजमाव के कारण मच्छरों का भी भरमार रहता है गंदे पानी के कारण बीमारी भी फैलने की संभावना व्याप्त है इस प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर शंभू सिंह .युवा व्यापार मंडल महामंत्री विकास अग्रहरि. हरिओम वर्मा. राकेश कुमार सिंह .भोलानाथ गुप्ता. कृष्ण मुरारी सिंह. मोनू गुप्ता इत्यादि लोग शामिल थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?