पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 05, 2022
240

संत कबीर नगर : प्रदेश सरकार के वृहद पौधरोपण अभियान के तहत मंगलवार को प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने पौधों के रखरखाब व संरक्षण का संकल्प लिया ।  प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे महा अभियान के तहत परिसर में विभिन्न प्रजाति की सैकड़ों पौधों का पौधारोपण किया गया।महाविद्यालय के सचिव प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी की नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने आम,अमरूद, सागौन व जामुन सहित अनेक प्रकार के शताधिक पौधे रोपे और इस दौरान पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाकर प्रत्येक को एक पौधे की देख भाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

   इस अवसर पर पी डी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार,आलोक सिंह,विश्वजीत दुबे,रितेश त्रिपाठी,विनोद मिश्रा,नगेंद्र सिंह, पीएन विश्वकर्मा,मनीष कुमार,दीपक सिंह,सुजीत कुमार,आलोक कुमार,विजय सिंह समेत अनेक लोगों ने पौधरोपण कियाl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?