तिरंगा है आन मेरी , तिरंगा ही है शान मेरी , तिरंगा रहे सदा ऊंचा हमारा , तिरंगे से है धरती महान मेरी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2022
226


By : अफरीदी इदरीसी 

दिल्ली : सन 1965 भारत_पाक जंग के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिला के धामपुर गांव में दर्जी परिवार में जन्मे मोहम्मद उस्मान का बेटा अब्दुल हमीद को बचपन से कुश्ती एवं कबड्डी का शौक था मोहम्मद उस्मान अपने बेटे अब्दुल हमीद को बार बार बोला करते थे सिलाई का काम करो पर उनके अंदर जज्बा ही कुछ ऐसा था और अपने घर से निकल पड़े और फौजी के रूप में देश के सेवा के लिए  सन 1965 के भारत_पाक जंग में पाकिस्तानियों को धूल चटाने का काम किया एक के बाद एक सात पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट करते हुए वीर अब्दुल हमीद ने साबित कर दिया हमको मुसलमानों से नही हमें अपने देश से प्यार है वहीं दूसरी तरफ वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष K L गुप्ता और बिहार से चल के पटना प्रमंडल अध्यक्ष और वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के पटना प्रेदश अध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल आलम ने बताए की हम हमेशा शहीदो का और वीर जवानों का सम्मान करतें हैं आज 1 जुलाई को वीर अब्दुल हमीद का 89 वां जयंती समारोह पटना सिटी नून का चौराहा फात्मा रोशन मंजिल सहित अनेक राज्यों में मनाई गई राजधानी दिल्ली के डिप्टी चेयरमैन हॉल कंस्ट्रक्शन क्लब ऑफ इंडिया CCI रफी मार्ग नई दिल्ली में मनाई गई मुख्य अतिथि शांतमनु IAS , निवेदक एवं आयोजक वाजिद अली DIG , BSF , डॉक्टर आंनद कुमार , IPS वीर अब्दुल हमीद युवा बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अफरीदी इदरीसी , वाईस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। 





Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?