मासूम की टीम ने प्रतीक एकेडमी मऊ को 7 विकेट से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2022
200


मासूम क्रिकेट एकेडमी दुलहीपुर प्रतीक एकेडमी मऊ के बीच खेला मैच गया।

By : शाकिर अंसारी

चन्दौली : पूर्वांचल स्पोर्ट्स दुल्हीपुर द्वारा आयोजित  निशुल्क अंडर 16 अंतर एकेडमी क्रिकेट का फाइनल मैच आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय मे मासूम क्रिकेट एकेडमी दुल्हीपुर और प्रतीक एकेडमी मऊ के बीच खेला गया जिसमे मासूम की टीम ने प्रतीक एकेडमी मऊ को 7 विकेट से हरा के खिताब जीत लिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने 25 ओवरों में ऑल आउट होकर 182 रन बनाया जिसमे जीशान ने शानदार 66रन 2 सिक्स और 7 फोर की सहायता से बनाए मासूम की तरफ से ऋषि ,सूरज और शाश्वत ने दो दो विकेट लिया आदर्श ने 6 ओवर में 15 रन देके 3 विकेट लिया जवाब में मासूम एकेडमी दुल्हीपुर ने 184 रन सिर्फ 21,4 ओवरों में ही पूरा करके मुकाबला जीत लिया टीम की तरफ से आदर्श ने नाबाद 70 रन 11 फोर की सहायता से बनाए सूरज ने 20 रन के एक सिक्स और दो बाउंड्री लगाए जबकि स्वरित ने नाबाद 28 रन 3फोर की सहायता से बनाए हनी ने तेज 25 रन में 4 फोर लगाए जीशान और मयंक ने एक एक विकेट लिया मैच के अंपायर धनंजय और मल्लू थे स्कोरर अभिषेक पासवान थे मैच रेफरी राहिब जाफरी थे चीफ गेस्ट युवा समाजसेवी गोपाल वर्मा थे स्पेशल अतिथि सर्वेश कुमार थे स्वागत मुकेश पटेल ने किया थैंक्स सचिव शौजब हुसैन ने दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?