अधिकार अपराध समाधान द्वारा संपूर्ण भारत में कार्य में सहयोग करने के लिए दिया पत्रक

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2022
229

अधिकार अपराध समाधान के संग, अपराध का अंत

By : आरती

दिल्ली : अधिकार अपराध समाधान द्वारा संपूर्ण भारत में पुलिस/प्रशासन/सरकार से अन्याय खत्म करने के कार्य में सहयोग करने के लिए पत्रक दिया ।

दिल्ली अधिकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुश्री आरती व प्रदेश मंत्री दिल्ली सागर  और पूरी टीम द्वारा पूर्ण भारत के उच्चाधिकारियों और सभी जनपद के  शासन-प्रशासन और थानो को अधिकार अपराध समाधान की टीम के लिए सहयोग पत्रक सभी पुलिस थाने में लगाने का कार्य आरंभ किया गया। अधिकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष करती ने बताया की अन्याय को खत्म करने गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए हमारी टीम  हर संभव खड़ी रहेगी ।  उन्होने बताया कि हमारी टिम को  कार्य करने में।कोई दिक्कत ना हो औ जरूरत पड़ने पर शासन-प्रशासन हमारी टीम का सहयोग करें ।इसलिए अपराध अधिकार समाधान की टीम द्वारा लिखित सहयोग लेटर पूर्ण भारत के सभी जनपदों के थानों में लगाने का हमारा पूर्ण प्रयास किया जा रहा हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?