आंदोलन के चौथे दिन भी योजना से नाखुश लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2022
231


जमानियां :  (गाजिपुर) जिले के जमानियां क्षेत्र में‌ शनिवार को आंदोलन के चौथे दिन भी योजना से नाखुश लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा ,केन्द्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ का विरोध कर रहे दर्जनों की संख्या में छात्रों, युवाओं ने शनिवार को जमानियां क्षेत्र के स्थानीय स्टेशन और लेवल क्रासिंग पर जमकर कर पत्थरबाजी शुरू कर दिया। जिसके कारण अफरातफरी मच गई, उसी समय अप लाइन से गुजर रही मालगाडी और लेवल क्रासिंग को अपना निशाना बनाते हुए ये युवा जिनके हाथों में पत्थर लेकर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दिया। इस पत्थरबाजी में रेलवे स्टेशन पर लगा कोच इंडिकेटर व व बिजली के बल्ब आदि क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की जानकारी होते ही मौके पर उप जिलाधिकारी भरत भार्गव व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू पाया गया क्षेत्राधिकारी हीतेंद्र कृष्णा ने बताया कि पूरी तरह भीड़ पर काबू पा लिया गया है और काफी मात्रा में फोर्स का प्रबंध कर दिया गया पत्थरबाजी करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जहां पूछताछ के लिए बैठाया गया है।

वहीं‌ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजो के पहचान में जुटी है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही पत्थरबाज इधर-उधर भागने लगे हालाकिं पिछा करने के बावजूद यह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस काफी देर तक युवाओं को खदेड़ती रही हालाकिं इस दौरान फोर्स ने एक पत्थरबाज को पकडने में सफलता हासिंल किया,जिससे पूछताछ की जा रही है। फोर्स ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील करती रही। इस बाबत क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने स्टेशन, केबिन और गुजर रही मालगाडी पर पत्थरबाजी की, जिन्हें तुरंत ही मौके से बल पूर्वक खदेड दिया गया है ,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज जे आधार पर पत्थरबाजो की पहचान की हा रही है। जमानिया कोतवाल ने बताया कि मामले में कुछ लोग हिरासत में लिए गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?